Camp
PRATHAM PAHAL FOUNDATION

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सहयोगी संस्था के अध्यक्ष ई. हरीओम अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव कुमार (पेट्रोल पंप), मंत्री कृष्ण मुरारी सर्राफ (नेताजी), उपमंत्री मनोज कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गर्ग (कोसी वाले), श्री अग्रवाल सभा अध्यक्ष अशोक बंसल, उपाध्यक्ष योगेश बंसल कागजी, प्रधानमंत्री सुभाष अग्रवाल (सिक्का), संस्था संरक्षक महामंडलेश्वर योगी श्री नवल गिरी जी महाराज, गोवर्धन दास अग्रवाल नीनू मुकुट, भगवत शरण अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल कसेरे, अमृत लाल खंडेलवाल, रामनिवास अग्रवाल, संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोयल, उपाध्यक्ष मनीष शोरावाला, कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल, सह-कोषाध्यक्ष नारायण हरि गोयल, प्रचार मंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मथुरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर गोयल (एमडी, डीएम कार्डियोलॉजी – गोल्ड मेडलिस्ट) एवं जनरल फिजिशियन डॉ. शिवम गुप्ता (एमबीबीएस) ने प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया।
संस्था के अध्यक्ष ई. हरीओम अग्रवाल एवं मंत्री कृष्ण मुरारी सर्राफ ने जानकारी दी कि इस प्रकार के आयोजन संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना संस्था का उद्देश्य है। शिविर के अंत में सहयोगी संस्थाओं एवं चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में अतुल सोरावाले, पंकज (प्रेस वाले), शंकर लाल सर्राफ (नए संरक्षक), मृदुल अग्रवाल प्रेस वाले (नए सदस्य), अनुपम जोशी, सुरेश चंद (दोना पत्तल वाले), नरसिंह मंदिर वाले महाराज जी, रूपेश अग्रवाल, अतुल टालीवाल, राजीव (कास्टिंग), राहुल अग्रवाल (गुरु कृपा) आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ — काजल ठाकुर, अर्पित शर्मा, संतोष उपाध्याय एवं योगिता शर्मा ने भी शिविर के संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई।

दिनांक 01 जून 2025 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर की कुछ खास झलकियाँ! ✨
हम विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं डॉ. नितिन गोयल gasto surgeon डॉ अतुल राठौर। Physiotherapist और हमारी समर्पित मेडिकल टीम को, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा और सेवा भावना से मरीजों की देखभाल की। 💙
हमारा उद्देश्य है — हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना, और यह संभव हो पा रहा है आप सभी के सहयोग और जागरूकता से।
साथ आइए, स्वास्थ्यपूर्ण समाज की ओर कदम बढ़ाइए!

दिनांक 11 मई 2025 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर की कुछ खास झलकियाँ! ✨
हम विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं डॉ. दिवाकर गोयल और अंकुर शर्मा ..डॉ तेजस्विनी शर्मा। समर्पित मेडिकल टीम को, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा और सेवा भावना से मरीजों की देखभाल की। 💙
हमारा उद्देश्य है — हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना, और यह संभव हो पा रहा है आप सभी के सहयोग और जागरूकता से।
साथ आइए, स्वास्थ्यपूर्ण समाज की ओर कदम बढ़ाइए!
दिनांक 04 मई 2025 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर की कुछ खास झलकियाँ! ✨
हम विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं डॉ. नितिन गोयल और हमारी समर्पित मेडिकल टीम को, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा और सेवा भावना से मरीजों की देखभाल की। 💙
हमारा उद्देश्य है — हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना, और यह संभव हो पा रहा है आप सभी के सहयोग और जागरूकता से।
साथ आइए, स्वास्थ्यपूर्ण समाज की ओर कदम बढ़ाइए!

शिविर का शुभारंभ संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल, सलाहकार रुपेश अग्रवाल, प्रचार मंत्री सुधीर अग्रवाल, डॉ सीएम मवार आदि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
शिविर में डॉ संध्या (सामान्य योग विशेषज्ञ), डॉ. अंकुर शर्मा (जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन) एवं डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा (डर्माटोलॉजी, वेनेरोलॉजी, लिप्रोसी) ने प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, जिससे लगभग 60 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
संस्थापक सीए अमित अग्रवाल ने संस्था की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक का उद्देश्य समाज के गरीब, वंचित एवं श्रमिक वर्ग को योग्य एमबीबीएस डॉक्टरों के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है।
शिविर में काजल ठाकुर, अर्पित शर्मा, संतोष उपाध्याय, योगिता आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया।

शिविर का शुभारंभ संरक्षक योगी श्री नवलगिरि जी महाराज, संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोयल, कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल, सह कोषाध्यक्ष नारायण हरि गोयल, गजानंद अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
शिविर में आगरा मंडल के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर गोयल ने प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, जिससे लगभग 80 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
संस्थापक सीए अमित अग्रवाल ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
शिविर में अतुल तालीवाल, रूपेश अग्रवाल. काजल ठाकुर, अर्पित शर्मा, संतोष उपाध्याय, योगिता आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया।
We have successfully organized a medical camp on August 4, 2024, on behalf of Pratham Pahal Dharmarth Clinic, coordinating with Dr. Nitin Goyal (MBBS, MS, MCh in GI surgery), a Gastro surgeon specialist, and Dr. Anshu Sharma (MBBS, Dch, MIAP), a Pediatrician and child specialist, at Krish Plaza, in front of Radharani Rasgulle, Masani Tiraha, Mathura.

Dr Nitin Goyal Spoke few words


Max hospital camp

Health Camp
On 1st September 2024, Day Sunday, Pratham Pahla Charity Clinic organized a free huge health camp at local OPD Krish Plaza, Masani Tiraha Mathura. The camp was inaugurated by founder CA Amit Agarwal, President Prabhat Kumar Agarwal, General Secretary Yogesh Goyal, Treasurer Pankaj Taliwal, Dr. Nitin Goyal, Joint Treasurer Narayan Hari Sammy, Minister Priyesh Agarwal, Vice President Manoj Bansal, Manoj Agarwal Chain, Sanjay Mittal Kamala Timber etc. with President Prabhat Kumar Agarwal and founder CA Amit Agarwal said that Dr. Nitin Goyal is one of the famous doctors in Mathura city, it is a matter of great joy for the organization that a doctor like Dr. Nitin Goyal is associated with us. Treasurer Pankaj Taliwal and Minister Priyesh Aggarwal said that the OPD run by the organization is providing free medical services as well as X-ray, ECG and dental treatment at reasonable cost to the needy people. Dr. Nitin Goyal thanked the office bearers of the organization and said that the organization has given me the opportunity to provide medical services here. I am providing my services here every month in the operated OPD. also urged for More than 60 people benefited in the camp on this occasion Ajay Aggarwal, Chandrapal Singh Nishad, Gaurav Pandit, Kajal, Gaurav Aggarwal, Ujjwal Bansal, Shyam Veer Singh etc. were mainly present.
Health Camp
Health Camp


400 / 5,000
“On the 43rd death anniversary of immortal martyr Lala Jagat Narayan ji, Pratham Pahal Foundation successfully organized a blood donation camp. Heartfelt thanks to all the blood donors who contributed to this noble cause. Your selfless cooperation brings Lala ji’s ideals alive. Together with Pratham Pahal, we are all moving towards a positive change. 🙏 #PrathamPahalFoundation #BloodDonation #LalaJagatNarayanJi #CommunityService #Gratitude”
Shalbi


On Sunday, 08 September 2024, a health camp was organized at the local Krish Plaza Mathura under the banner of Pratham Pehal Charitable Clinic and Amar Ujala Foundation. The camp was inaugurated by Patron Mahamandaleshwar Naval Giri Ji Maharaj, Amritlal Khandelwal, Founder CA Amit Agarwal, President Prabhat Kumar Agarwal, General Secretary Yogesh Goyal, Treasurer Pankaj Taliwal, Co-Treasurer Narayan Sammi, Vice President Manish Agarwal Shorawale, Advisor Anupam Sharma, Pramod Agarwal, Adv Motilal Agarwal etc. with the lighting of lamps. In the camp, famous Dr. Diwakar Goyal, cardiologist of Agra division and Mathura city, gave free consultation to more than 60 men, women and children. Founder CA Amit Agarwal and President Prabhat Kumar Agarwal said that the organization is working selflessly in the field of charity and health and along with free medical services at the OPD run by the organization, treatment is also being provided to the needy people at reasonable cost through X-ray, ECG and dental machine. Dr. Deendayal Aggarwal, Praveen Goyal Chudi Wale, Rajesh Agnihotri, Praveen Mittal, Gaurav Pandit, Kajal Thakur, Yogita etc. paramedical staff provided their support in the camp.